मिर्जापुर: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता और मिर्जापुर से उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए ही फ़िर से बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. मोदी दोबारा पीएम बनेंगे क्योंकि मोदी सरकार ने बहुत काम किया है.

उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ चुनाव लड़े हैं और आगे भी साथ रहेंगे. एनडीए के सत्ता से बाहर होने के दावे गलत हैं.

अनुप्रिया ने कहा कि अगर एनडीए को बहुमत नहीं मिला तो हमारी पार्टी अपना दल का रुख़ क्या होगा, यह सवाल अभी काल्पनिक है. फ़िलहाल हम यही कह सकते हैं कि एनडीए 2014 को रिपीट करने जा रहा है. कांग्रेस और गठबंधन के लोग हमारी पार्टी अपना दल की तरफ़ क्यों टकटकी लगाए हैं, इस बारे में तो वही बता सकते हैं.

उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि मैं मिर्ज़ापुर से चुनाव जीत रही हूं. मैंने बहुत काम किया है. काम के आधार पर पिछली बार से ज़्यादा वोटों से जीतूंगी. मैं अब बाहरी नहीं, मिर्ज़ापुर की बेटी बन चुकी हूं.

मिर्ज़ापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ सपा बसपा गठबंधन से चुनाव लड़ रहे रामचरित्र निषाद मछलीशहर सीट से निवर्तमान सांसद हैं. हालांकि 2014 में वह बीजेपी के टिकट पर जीते थे, लेकिन इस बार सीट और पार्टी दोनों ही बदल दी है.

सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने मां विंध्यवासिनी के मंदिर में परिवार के साथ माथा टेका और उसके बाद मतदान का जायज़ा लेने निकले. उन्होंने कहा कि बीजेपी में उनका दम घुट रहा था. निषाद ने यहां की एनडीए उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा अपनी जीत का दावा किया.