नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि इस सिलसिले में पूर्व आईएएस पीसी गुप्ता की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुप्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में कासना पुलिस ने दत्ता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक रमेश बंसल को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान घोटाले में बंसल की कथित संलिप्तता सामने आयी थी. पाल ने बताया कि इससे पूर्व यमुना विकास प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल जेल में हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. इसमें कुछ और लोगों के संलिप्त होने की आशंका है. जल्दी ही उनके नाम पता कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.