नई दिल्ली: बिहार की सियासत के लिए गुरुवार यानि कल का दिन बड़ा है. सूत्रों के मुताबिक कल आऱजेडी नेता तेजस्वी यादव, हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी और बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए से अलग हो चुके राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने का एलान किया जा सकता है.
सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी झेल रहे कुशवाहा ने 10 दिसंबर को एनडीए और केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि 15 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच छह-सात सीटों पर बात हुई थी. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं.
सियासी गलियारे में लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि कुशवाहा महागठबंधन का दामन थाम सकते हैं. उनके एनडीए छोड़ने से पहले ही कई दफे खुद तेजस्वी यादव ने उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया था. इन कयासों को तब और बल मिल गया जब जेडीयू और बीजेपी के बीच बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के ठीक बाद तेजस्वी और कुशवाहा की मुलाकात की तस्वीर सामने आई थी. दोनों नेताओं की मुलाकात अलवर के सर्किट हाउस में हुई थी. हालांकि इसे कुशवाहा ने महज एक संयोग बताया था. अब सबकी नजरें कल दिल्ली में होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं.
यह भी देखें