हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में ईएसआई यानी कर्मचारी राज्य बीमा घोटाले मामले में पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू के करीबी वरिष्ठ टीडीपी नेता, पूर्व मंत्री और विधायक अत्चन्नायडू पर शिकंजा कस गया है. टीडीपी विधायक पर ईएसआई कॉर्पोरेशन में 151 करोड़ रुपये के कथित घोटाला का आरोप है और इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार किया. अत्चन्नायडू के अलावा पांच और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उधर इस मुद्दे पर आज राज्य की राजनीति गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआरसीपी की जगन मोहन रेड्डी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से लिया गया फैसला बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अत्चन्नायडू  को एम पुलिसकर्मियों ने अगवा कर अज्ञात स्थान पर ले गए है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को जिम्मेदार ठहराया और गृह मंत्री एम सुचरिता के इस्तीफे की मांग की है.

एसीबी के संयुक्त निदेशक रवि कुमार ने बताया कि अत्चन्नायडू को श्रीकाकुलम जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. वहीं इएसआई के पूर्व निदेशक सी रवि कुमार और जी विजय कुमार को तिरुपति और राजामहेंद्रवरम से गिरफ्तार किया गया. इएसआई के दो और कर्मचारियों को विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

जब चिकित्सा उपकरणों की खरीद में यह कथित घोटाला हुआ था तो अत्चन्नायडू पूर्ववर्ती टीडीपी सरकार में श्रम मंत्री थे. इसके बाद वे एंटी करप्शन ब्यूरो के रडार पर थे.

तब्लीगी जमात का प्रमुख मौलाना साद बाहर निकला, मस्जिद में अदा की नमाज-पुलिस से नहीं किया संपर्क