पटना: बिहार के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह अब तक फरार हैं. बिहार पुलिस अनंत सिंह को ढूंढ निकालने में नाकाम है. घर से एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद होने के बाद फरार हुए मोकामा से बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा कि वह गिरफ्तारी से नहीं डरते और अगले तीन-चार दिन में अदालत में आत्मसमर्पण कर देंगे.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित अनंत सिंह के पैतृक आवास पर 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, कुछ कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए थे. अनंत सिंह के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. फरार अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता. मेरा एक दोस्त बीमार है जिसे देखने मैं आया हूं. तीन-चार दिन लगेंगे. यहां से जाने पर चौथे दिन पटना शहर स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करूंगा और अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दूंगा.’’
विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से समय दिए जाने का आग्रह किया लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. पुलिस ने विधायक के सरकारी आवास से एक मोबाइल फोन जब्त करने के अलावा एक तलवार भी बरामद की थी जो अनंत सिंह की बताई जाती है. उधर अपने पैतृक घर से हथियार और अन्य चीजें बरामद होने को अनंत सिंह ने साजिश बताया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे मुंगेर से लोकसभा सांसद ललन सिंह का हाथ है.
अनंत सिंह ने दावा किया कि वह पिछले 14 साल से उस मकान में नहीं रह रहे हैं और उनके दुश्मन और उनके घर का एक ही भूखंड है. उन्होंने अपने घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा तोड़फोड किए जाने का आरोप लगाते हुए 17 अगस्त को कहा था कि छापेमारी की उन्हें सूचना नहीं दी गयी और इस बारे में उन्हें गांव के अन्य लोगों से जानकारी मिली.