अलीगढ़: मांगे नहीं मानने पर एएमयू के छात्रों ने दी दोबारा आंदोलन की धमकी
एजेंसी | 17 May 2018 04:46 PM (IST)
एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि इसे ऐसे नहीं देखना चाहिए कि हमारा आंदोलन खत्म हो गया है. अगर प्रशासन ने अपना वायदा पूरा नहीं किया तो यह दोबारा शुरू कर दिया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो इसे अखिल भारतीय स्तर पर भी किया जा सकता है.
अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेताओं ने आज कहा कि वैसे तो उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है लेकिन अगर जिला प्रशासन ने उनकी मांगों पर दिये अपने आश्वासनों को जल्द पूरा नहीं किया तो वे दोबारा आंदोलन आरंभ कर सकते हैं. एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि इसे ऐसे नहीं देखना चाहिए कि हमारा आंदोलन खत्म हो गया है. अगर प्रशासन ने अपना वायदा पूरा नहीं किया तो यह दोबारा शुरू कर दिया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो इसे अखिल भारतीय स्तर पर भी किया जा सकता है. आंदोलन निहत्थे एएमयू छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर था उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन शुरू से निहत्थे एएमयू छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर था. इसके अलावा हमारी मांग थी कि दो मई को एएमयू में जिन हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हिंसा की और जिन पुलिसकर्मियों ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. लापता जेएनयू छात्र नजीब की मां नफीसा बेगम पहुंची थी भूख हड़ताल खत्म करवाने एएमयू के आंदोलनकारी छात्रों की भूख हड़ताल खत्म करवाने डेढ़ साल से लापता जेएनयू छात्र नजीब की मां नफीसा बेगम पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि वह इसलिए आईं क्योंकि इन छात्रों का कर्ज उन पर था. पिछले साल जब वह अपने लापता बेटे को ढूंढ़ने के लिए दिल्ली पुलिस के खिलाफ आंदोलन कर रही थीं तब ये छात्र उनके आंदोलन के समर्थन में खड़े हुये थे.एएमयू छात्रसंघ के नेताओं ने तीन दिन की भूख हड़ताल और 15 दिन पुराना धरना कल शाम समाप्त किया था.