अमरोहा: भरभरा कर गिर पड़ी स्कूल के कमरे की छत, बाल-बाल बचे छात्र
ग्रामीणों की मानें तो विद्यालय की और भी कई दीवारें और छत खस्ता हालत में हैं, फिर भी प्रशासन और विद्यालय के अध्यापकों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. जब इस मामले में बीएसए से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जनपद के मेहंदीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे के लिंटर पर हुआ प्लास्टर भरभराकर गिर गया. जिसकी हकीकत जनता सामने लाने के लिए गांव के ही युवाओं ने इसका वीडियो बनाकर जिला प्रशासन को इसलिए भेज दिया क्योंकि ये कोई सामान्य विद्यालय नहीं था, बल्कि वो विद्यालय था जिसका सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया था. बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालय का रंग रोंगन कर इसकी खस्ता हालत की हकीकत मुख्यमंत्री से छुपाई थी.
Amroha: A part of the roof collapsed in a Primary school in Mehndipur Village. Gautam Prasad, BSA, Amroha says,'this happened 2-3 days ago, but came to our cognizance today. We have visited the spot. Action will be taken against the teacher who got this room constructed'(12.8.18) pic.twitter.com/2SXcrL1g0k
— ANI UP (@ANINewsUP) August 13, 2018
दरअसल ये मामला हसनपुर इलाके के ग्राम मेंहदीपुर का है. ये वही गांव है जहां 26 अप्रैल को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने निरिक्षण किया था.मगर लगभग 3 महीनों में ही हालात बदल गए और उसी विद्यालय के खस्ता हालात की तस्वीरें सामने आ गईं. इसी गांव की प्रधान के घर सीएम ने भोजन किया और उसी घर के ठीक सामने वाले प्राथमिक विद्यालय में सीएम ने निरिक्षण किया था. सीएम ने गांव में चौपाल कार्यक्रम में कई लोगों की समस्याओं को भी सुना था.
बता दें की आज सुबह विद्यालय प्रांगण के स्थित एक कक्षा की छत का कुछ हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही की वहां पर कोई बच्चा नहीं था. इसका आभास पहले से होने के कारण उस कक्षा को कुछ दिन पहले ही खाली कर दिया गया था, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
ग्रामीणों की मानें तो विद्यालय की और भी कई दीवारें और छत खस्ता हालत में हैं, फिर भी प्रशासन और विद्यालय के अध्यापकों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. जब इस मामले में बीएसए से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
Source: IOCL





















