नई दिल्ली: सपा से निकाले गए नेता अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सीएम अखिलेश यादव और अन्य नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किये गए हमलों की निंदा की.
नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी ने चुनाव प्रचार के स्तर में गिरावट: अमर सिंह
अमर सिंह ने गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से मोदी के खिलाफ की गई मौत का सौदागर टिप्पणी को याद किया. उन्होंने कहा कि इस बयान का कांग्रेस पार्टी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी से चुनाव प्रचार के स्तर में गिरावट आयी.
मोदी को 'बाहरी' बताने वालों पर अमर सिंह ने साधा निशाना
सिंह ने संसद के बाहर मीडिया से कहा, ‘‘राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे एपी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश में बाहरी हैं.’’ एसपी से दो बार निकाले गए नेता अमर सिंह ने कहा, ‘‘मोदी ने गुजरात छोड़कर उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने का फैसला किया. यदि क्षेत्रीय नेता क्षेत्रवाद का मुद्दा उठायें तो ठीक है लेकिन यदि यह राष्ट्रीय नेताओं की ओर से उठाया जाता है तो यह अलग बात है.’’ उन्होंने राजद नेता लालू प्रसाद पर मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए निशाना साधा.
लालू पर भी अमर सिंह ने किया वार
अमर सिंह ने कहा, ‘‘लालूजी ने कहा कि मोदी का हेलीकॉप्टर चुनाव के दौरान आसमान में कौओं और गिद्धों की तरह उड़ रहा है.’’ सिंह ने लालू को याद दिलाया कि उन्होंने ‘‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत चुनाव लड़ने का अधिकार खो दिया है.’’ उन्होंने एसपी के राज्यसभा सांसद किरणमयी नंदा पर भी निशाना साधा.
अखिलेश के डर के कारण किसी ने भी नेताजी को प्रचार के लिए नहीं बुलाया: अमर सिंह
मुलायम सिहं यादव के प्रचार नहीं करने के सवाल पर अमर सिंह ने कहा, ‘‘किसी ने भी नेताजी को आमंत्रित नहीं किया क्योंकि सभी को अखिलेश से भय था.’’ गौरतलब है कि अमर सिंह को हाल में सपा से निकाल दिया गया था जब अखिलेश अपने पिता मुलायम सिहं की जगह समाजवादी पार्टी अध्यक्ष बन गए थे.