इलाहाबाद: महिला से व्हाट्स एप्प पर चैट के मामले में क्लीन चिट पाने के बाद लम्बी छुट्टी से वापस लौटने पर इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को आज बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया गया. बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने वीसी आफिस पर तालाबंदी कर वाइस चांसलर को बंधक बना लिया. नाराज़ छात्रों ने इस मौके पर वाइस चांसलर रतन लाल हांगलू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए.
वीसी अपने दफ्तर में दो घंटे से ज़्यादा वक्त तक बंधक बने रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाराज़ छात्रों को समझा-बुझाकर वीसी दफ्तर का ताला खुलवाया और वाइस चांसलर को छुड़ाकर उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाया. इस दौरान युनिवर्सिटी कैम्पस में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
वाइस चांसलर करीब तीन हफ्ते तक छुट्टी पर रहने के बाद युनिवर्सिटी पहुंचे थे. नाराज़ छात्रों का कहना है कि आज तो उन्होंने वीसी दफ्तर का ताला खोल दिया है, लेकिन वह वाइस चांसलर हांगलू को आने वाले दिनों में कैम्पस में घुसने नहीं देंगे.
बता दें कि वीसी रतन लाल हांगलू का एक विधवा लेखिका से वाहट्स चैट और बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी कैम्पस में जमकर हंगामा मचा था. छात्रों के विरोध की वजह से वीसी रतन लाल हांगलू लम्बी छुट्टी पर चले गए थे. कार्यवाहक वीसी ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अरुण टंडन को मामले की जांच सौंपी थी. रिटायर्ड जज अरुण टंडन ने चार दिन पहले अपनी जांच रिपोर्ट में वाइस चांसलर रतन लाल हांगलू को क्लीन चिट दे दी थी.