इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल की मंडल अध्यक्ष संतोषी वर्मा औऱ उनके पति जितेंद्र पटेल की हत्या कर दी गई है. घर से ही दोनों के शव बरामद किए गए हैं.

ये घटना इलाहाबाद से करीब चालीस किलोमीटर दूर सोरांव इलाके के कलंदरपुर गांव की है. जहां पर दोनों का शव पड़ा था उसके पास से पुलिस को खून से सने पत्थर और लोहे के रॉड भी मिले हैं.

अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये हत्याएं क्यों की गई हैं. हत्या से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दी है.  घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है. मौके पर खोजी कुत्तों और फारेंसिक टीम भी मौजूद है.