इलाहाबाद: दारोगा की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में सीसीटीवी में दिख रहे तीन मुख्य आरोपियों में से एक यूसुफ नाम का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. नामजद 10 लोगों में से 5 को हिरासत में भी लिया गया है जिनमें से तीन महिलाएं भी हैं. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. एडीजी एस एन साबत ने कहा आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में सुओ मोटो (स्वतः संज्ञान) लेते हुए यूपी सरकार से जवाब मांगा था. हाईकोर्ट ने मामले से जुड़ा पूरा रिकार्ड भी तलब करते हुए सरकार से पूछा था कि सीसीटीवी फुटेज के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
दरअसल दबंगों ने रिटायर्ड दरोगा पर उस वक्त लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की, जब वह साइकिल से सब्जी लेने के लिए जा रहे थे. दंबंगो ने 90 सेकेंड में उनपर 49 वार किए. इस मामले में दबंगों द्वारा रिटायर्ड दरोगा को सरेआम पीटे जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी में कैद वीडियों रोंगटे खड़े कर देने वाला है. तीन लोग बुजुर्ग रिटायर्ड दरोगा को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. रिटायर्ड दरोगा को सरेआम पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतारे जाने की इस सनसनीखेज वारदात ने यूपी की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है.
अखिलेश ने कहा- इनकाउंटर वाली सरकार में फ़ेल है क़ानून व्यवस्था वहीं अखिलेश यादव ने कहा इनकाउंटर वाली सरकार में क़ानून व्यवस्था में फ़ेल है. इनके इनकाउंटर पर भी सवाल उठ रहे हैं, लोग डर रहे हैं. अखिलेश ने कहा बीजेपी ने पूरी तरह से क़ानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. इलाहाबाद में हत्या का जवाबदेय कौन है उसका ज़िम्मेदार कौन है.