इलाहाबाद: दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के नाम से इलाहाबाद के एक युवक को धमकी दी गयी है. इलाहाबाद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को आतंकी संगठन के नाम से धमकी तब दी गयी, जब उसने आईएसआईएस इंडिया के नाम से बनाए गये व्हाट्सअप ग्रुप से खुद को बाहर कर लिया. युवक ने जब विदेशी नंबरों द्वारा जोड़े गये इस ग्रुप को छोड़ा तो दूसरी तरफ से धमकी भरा मैसेज आने लगा. साथ ही विदेश के नंबरो से उसके पास व्हाट्सअप कॉल भी आने लगी.

योगी आदित्यनाथ ने लगाई डीएम की क्लास, कहा- मुझे पता है आप क्या करते हैं

साइबर सेल के बाद एटीएस को सौंपी गई जांच आईएसआईएस जैसे खूंखार आतंकी संगठन के नाम से दी जाने वाली धमकी से सहमे युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की. धूमनगंज पुलिस ने केस दर्ज आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद एसएसपी ने साइबर सेल से जांच कराकर अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दी. एसएसपी के मुताबिक अब इस पूरे मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गयी है. एटीएस के अधिकारी पूरे मामले की जांच करने में जुट गये हैं. वही धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पीड़ित युवक और उसका परिवार सहमा हुआ है.

सेवा दल में जान फूंकेंगे राहुल गांधी, RSS के मुकाबले की तैयारी

युवक को विदेशी नंबर से किया गया था एड बता दें कि आईएसआईएस इंडिया नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में युवक को विदेशी नंबर से एड किया गया. जिसके बाद उसके पास मैसेज आया कि तुम्हें भारतीय एजेंसियों की जानकारी हम तक पहुंचानी है. जिसके बदले उसे डॉलर में रकम दी जाएगी. धूमनगंज का रहने वाला युवक इस मैसेज को देखकर ग्रुप से लेफ्ट हो गया. जिसके बाद उस युवक को फिर से उस विदेशी ग्रुप में जोड़ा गया.युवक दोबारा ग्रुप से लेफ्ट हुआ तो उसके पास धमकी भरा मैसेज आने लगा. जिसके बाद घबराए युवक ने पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की. इलाहाबाद के एसएसपी का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एटीएस को मामले की जांच सौंप दी गयी है. बहरहाल पुलिस आईएसआईएस इंडिया के नाम से मिली धमकी के मामले को गंभीरता से लेकर पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है. शक यह भी है कि किसी ने शरारत के लिए ऐसा किया हो.