नई दिल्ली: दवा बनाने वाली कंपनी अल्केम लैबोरेटरीज के संस्थापक और मानद चेयरमैन संप्रदा सिंह का शनिवार को निधन हो गया. कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी, 'हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के संस्थापक एवं निदेशक मंडल के मानद चेयरमैन संप्रदा सिंह का आज सुबह निधन हो गया.'

सिंह के पास भारत के दवा उद्योग में 43 साल से अधिक का अनुभव था. संप्रदा सिंह का जन्म साल 1925 में बिहार के जहानाबाद में मोदनगंज प्रखंड के ओकरी गांव के एक किसान परिवार में हुआ था. उन्‍होंने गया यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की थी और 8 अगस्‍त 1973 को उन्होंने अल्‍केम लैबोरेटरीज लिमिटेड की स्थापना की थी.

देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति सम्प्रदा सिंह साल 2018 में फोर्ब्स की ‘द वर्ल्ड बिलियनेयर्स लिस्ट ’में शामिल हुए थे. संप्रदा सिंह के निधन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने शोक जताया है और दिवंगत को अपनी श्रद्धांजलि दी है.

यह भी देखें