इलाहाबाद: यूपी की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध आतंकी से मुठभेड़ के बाद संगम के शहर इलाहाबाद में भी हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और दूसरी एजेंसियां जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही हैं. धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है, जबकि शॉपिंग मॉल्स और रेलवे व बस स्टेशनों पर ख़ास चौकसी बरती जा रही है.

प्लेटफॉर्म्स और ट्रेनों में छानबीन

लखनऊ की घटना के फ़ौरन बाद जीआरपी और आरपीएफ ने साझा अभियान चलाकर इलाहाबाद के रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग की. इस दौरान खोजी कुत्ते और बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ प्लेटफॉर्म्स और ट्रेनों में गहराई से छानबीन कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई.

सुरक्षा इंतजामों की नये सिरे से समीक्षा

रेलवे स्टेशनों पर चले तलाशी अभियान के दौरान मुसाफिरों को पम्फलेट देकर उन्हें जागरूक भी किया गया और यह हिदायत दी गई कि किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर लोग फ़ौरन पुलिस को जानकारी दें. चुनावी बेला और होली के त्यौहार के सर पर होने की वजह से इलाहाबाद में सुरक्षा इंतजामों की नये सिरे से समीक्षा की जा रही है.

लोगों को सतर्क रहने औऱ प्रशासन की मदद करने की नसीहत

लखनऊ मुठभेड़ के मद्देनजर रात को पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने इमरजेंसी बैठक कर मातहतों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने औऱ प्रशासन की मदद करने की नसीहत दी गई.