लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में जाकर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का हाल जाना और पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार और सूबे की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने यूपी सरकार और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
अखिलेश ने कहा," इस घटना ने न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की जितनी भी माताएं-बहनें हैं उन सभी को झकझोर दिया है. क्या आज के समय में भी ऐसी चीजें होनी संभव हैं कि बेटी जहां न्याय के लिए पुलिस के पास जा रही है और उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है."
उन्होंने कहा," पीड़िता के पिता की हत्या पुलिस की निगरानी में हुई. पुलिस जानती थी. पुलिस की पिटाई और बीजेपी से जुड़े लोगों के इशारे पर हुई पिटाई से उनकी जान चली गई. जब वह आत्मदाह करने के लिए लखनऊ पहुंची तब जाकर उसकी एफआईआर दर्ज हुई और कुछ लोग जेल गए."
अखिलेश ने कहा,"लोगों की उंगली सरकार और बीजेपी विधायक पर उठी है जो स्वभाविक भी है. पीड़िता की चाची और मौसी की जान गई है तो जिम्मेदार कौन है. इसी यूपी ने देश को पीएम दिया है. यूपी ने देश को राष्ट्रपति दिए हैं. यूपी के सीएम योगी हैं, लखनऊ में गृहमंत्री भी आए हुए थे. इसके बाद भी ऐसी घटना हुई."
सपा अध्यक्ष ने कहा," यूपी की जेलों में क्या नहीं हो रहा है? ऐसी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. सरकार की कोशिश होनी चाहिए कि कोई दुख तकलीफ में नहीं होना चाहिए. समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है."