एबीपी न्यूज़ की पहल: एम्स ने अंकित को बुलाया, ऑपरेशन के लिए दिया था 5 साल बाद का वक्त
एबीपी न्यूज़ | 27 Jul 2018 12:45 PM (IST)
अंकित विश्वकर्मा को दिल्ली के एम्स में अब सही समय पर इलाज मिलेगा. ऐसा इसलिए हो सका है कि क्योंकि एबीपी न्यूज ने 13 साल के बच्चे अंकित विश्वकर्मा के दर्द को समझा और इस मुद्दे को उठाया.
वाराणसी: अंकित विश्वकर्मा को दिल्ली के एम्स में अब सही समय पर इलाज मिलेगा. ऐसा इसलिए हो सका है कि क्योंकि एबीपी न्यूज ने 13 साल के बच्चे अंकित विश्वकर्मा के दर्द को समझा और इस मुद्दे को उठाया. दरअसल छठी क्लास में पढ़ने वाले अंकित विश्वकर्मा के दिल में छेद है और एम्स में दिखाए जाने के बाद उसे ऑपरेशन के लिए साढ़े पांच साल बाद का वक्त मिला था, जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है. अंकित के पिता सुनील लोहे के कारखाने में काम करते हैं. उनके लिए प्राइवेट अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराना संभव नहीं था. बीएचयू में जब उन्होंने अंकित को दिखाया तो डॉक्टरों ने उन्हें एम्स जाने की सलाह दी. किसी तरह जब अंकित को एम्स में दिखाया गया तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए साढ़े पांच साल बाद का वक्त दे दिया. एबीपी न्यूज ने सही समय पर अंकित के इलाज के लिए इस खबर को उठाया, जिसके बाद आज एम्स प्रशासन की ओर से अंकित और उसके परिवार वालों को बुलाया गया है. साथ ही ABP न्यूज पर खबर दिखाए जाने के बाद कई लोगों ने अंकित की मदद की भी पेशकश की है.