बुलंदशहर: बुलंदशहर में दिल्ली से बदायूं जा रही एक बेकाबू रोडवेज बस ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया. स्कूटी पर सवार तीन छात्र इस हादसे का शिकार हुए हैं जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद आक्रोशित हुई भीड़ ने रोडवेज बस में आग लगा दी और कई बसों में तोड़फोड़ की है.

दिल्ली-बदायूं हाईवे पर ट्यूशन पढ़कर गांव लौट रहे तीन स्कूटी सवार छात्रों को रोडवेज बस ने रौंदा डाला. हादसा सलेमपुर के धतूरी गांव के पास उस वक्त हुआ जब दिल्ली की ओर से आ रही एक रोडवेज़ बस बदायूं की ओर जा रही थी. सामने से एक स्कूटी पर सवार 3 छात्रों को बस ने जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद छात्र बस के पहिए के नीचे आ गए. दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे छात्र की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.

हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा कर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया. इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी और थोड़ी ही देर में बस में आग भी लगा दी गई. गनीमत रही कि तोड़फोड़ के दौरान ही बस में बैठे मुसाफिर बस से उतरकर हादसा स्थल से दूर चले गए. भीड़ का गुस्सा यहीं नहीं रुका. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक दूसरी बस में भी जमकर तोड़फोड़ की. जानकारी के मुताबिक बस में बैठे कई मुसाफिर भी चोटिल हुए हैं.

आगजनी, पथराव और बसों में हुई तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. एसपी देहात मनीष मिश्र भी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने वहां उपद्रव मचा रहे लोगों को हल्के बल का उपयोग करके मौके से खदेड़ा. छात्रों के परिजन अपने बच्चों की मौत के लिए रोडवेज बस के ड्राइवर को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. उन्होंने उसके खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है. हादसे का शिकार बने तीनों छात्र चिट्ठा मुकीमपुर गांव के निवासी हैं. एक छात्र राशिद 11वीं में पढ़ता है जबकि शाहिद और अजहरुद्दीन दसवीं के छात्र हैं.

एसपी देहात मनीष मिश्र ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. सड़क जाम करके तोड़फोड़, आगजनी और उपद्रव करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज करके उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी. रोडवेज बस ड्राइवर की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उसकी तलाश जारी है.