1. पंजाब में एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक चौंकाने वाले आंकड़े आ सकते हैं. सर्वे के मुताबिक अकाली-बीजेपी गठबंधन को 50-58 सीटें मिलने की संभावना है. कांग्रेस भी कड़ी टक्कर दे रही है. सर्वे की मानें तो कांग्रेस को 41-49 सीटें मिल सकती हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद आम आदमी पार्टी के हिस्से महज 12-18 सीटें आ सकती हैं. http://bit.ly/2iAaN4Q 2.एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना है. बीजेपी को 35-43 सीटें तो कांग्रेस को 22-30 सीटें मिल सकती हैं. http://bit.ly/2iIfDh2 3. नोटबंदी के माहौल में भी यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में से दो में बीजेपी सत्ता में आती दिख रही है. तीसरे राज्य यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. अगर यूपी में समाजवादी पार्टी टूटती है तो बीजेपी नंबर वन पार्टी बन सकती है. समाजवादी पार्टी टूटने पर यूपी में बीजेपी को 158-168 सीटें मिल सकती हैं. http://bit.ly/2j9h60i 4. एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे की मानें तो पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. 29 प्रतिशत लोग अमरिंदर सिंह को तो प्रकाश सिंह बादल को 20 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखना पसंद कर रहे हैं. भगवंत मान को महज 08 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. http://bit.ly/2iAaN4Q 5. एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक 43 प्रतिशत लोगों ने आप को वोट काटने वाला बताया है. 28 प्रतिशत लोगों ने सिद्धू के कांग्रेस में जाने के निर्णय को सही ठहराया है तो 20 प्रतिशत ने इसे गलत बताया है. http://bit.ly/2iAaN4Q