लखनऊ: गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारी है. सीएम और डिप्टी सीएम की सीट पर हार बीजेपी के लिए बेहद शर्मनाक है. अपने ही घर में क्यों हारे योगी, एबीपी न्यूज ने यूपी के अलग अलग शहरों में ये सवाल वोटरों से पूछा है. मुरादाबाद में हमारे संवाददाता उबैदुर्रहमान ने लोगों से बात की तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था- - गोरखपुर में मासूम बच्चों की जानें चली गईं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर पाई - मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश का गरीब परेशान है. - पीतलनगरी के कारोबारी परेशान हैं और घर बैठने को मजबूर हैं. - इन नतीजों से 2019 का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. मेरठ में एबीपी न्यूज़ संवाददाता रक्षित सिंह ने लोगों से बातें कीं और बीजेपी की हार का कारण जानने का प्रयास किया- - जनता इसलिए नाराज थी क्योंकि अस्पताल में बच्चों की जानें चली गईं. - परेशानी ये भी है कि अगर कोई पार्टी एकतरफा हो गई तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. - 2019 में बीजेपी शायद ही बहुमत हासिल कर पाएगी. - भ्रष्टाचार अधिक है साथ ही पुलिस-प्रशासन पूरी तरह नाकारा हैं. गोरखपुर में भी बीजेपी को हार मिली. गोरखपुर के विंध्यवासिनी पार्क से एबीपी संवाददाता रणवीर ने लोगों से पूछा कि कैसे हार गए योगी? - बहुत विकास हो रहा था लेकिन जो हुआ है वो अच्छा नहीं हुआ है. - 25 साल में अगर इतना ही विकास हुआ तो दिखा क्यों नहीं. - राजतंत्र नहीं है, बपौती नहीं है. ये हार जरूरी थी. - 2019 की लहर में योगी जी कहीं दिखाई नहीं देंगे. इलाहाबाद में एबीपी न्यूज़ मोहम्मद मोइन ने लोगों से बात की और हार का कारण तलाशा तो ये बताया लोगों ने- - सपा-बसपा की गणित सही रही और बाकी लोगों के गणित गड़बड़ा गए. - जीएसटी से लोग परेशान हैं और ये भी हार का एक कारण है. - विपक्षी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि वो हार रहे हैं. - भारत की जनता की अपेक्षाएं पूरी नहीं हुईं, इसलिए नाराजगी है. यूपी के गाजियाबाद में संवाददाता निधि श्री ने लोगों से पूछा कि उपचुनाव में बीजेपी क्यों हारी. देखिए क्या कहा वोटरों ने - लोगों की नौकरियां जा रही हैं, जीएसटी के कारण लोग परेशान हैं. - वोटिंग परसेंट कम हुआ है, बीजेपी ने काम किया है. - जितना वादा बीजेपी ने किया वह उसने पूरा नहीं किया. - गोरखपुर से बीजेपी को सपोर्ट मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. नोएडा में एबीपी न्यूज़ संवाददाता जावेद मंसूरी ने लोगों से पूछा कि अपने ही घर में कैसे हार गए योगी - सेंटर में तो बीजेपी ठीक थी लेकिन यूपी में नहीं. लोग योगी जी से नाराज हैं. - एक साल में योगी जी कुछ खास नहीं कर पाए - जातिवादी दलों ने मिल कर योगी जी को हरा दिया है. - सपा-बसपा साथ आते हैं तो शायद कुछ अच्छा हो. हापुड़ के लोग बीजेपी की हार पर क्या कहते हैं जानने की कोशिश की संवाददाता विपिन तोमर ने- - 2019 में तो बीजेपी का आना तय है, लोकल मामला रहा होगा कुछ - जीएसटी और नोटबंदी के कारण बीजेपी को भुगतना पड़ेगा. - किसान नाराज हैं, गन्ने वाला फैक्टर आपको पता ही है. - लोकल मुद्दे के कारण बीजेपी वहां हारी है.