नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को महासचिव बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. पूर्वी यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ गोरखपुर भी पड़ता है. प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी या नहीं, अभी फ़ैसला नहीं हो पाया है. प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से क़िस्मत आज़माएंगी या फिर मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से ये अभी तय नहीं है. लेकिन वाराणसी में प्रियंका गांधी को मोदी के सामने उतारने के पोस्टर लग रहे हैं. ऐसे में वाराणसी से प्रियंका के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर ने एक सर्वे कराकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है.
एबीपी न्यूज़ सी-वोटर ने लोगों से पूछा कि क्या प्रियंका को वाराणसी में मोदी के खिलाफ लड़ना चाहिए? सर्वे के मुताबिक, 60 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रियंका गांधी को वाराणसी से मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव जरूर लड़ना चाहिए. जबकि 32 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रियंका को मोदी के खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए. आठ फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता या उन्होंने अपनी राय नहीं रखी.
सर्वे के आंकड़ों की जुबानी जानें: चुनाव में प्रियंका किसका फायदा और किसका नुकसान करेंगी? सर्वे में प्रियंका गांधी को लेकर पूछे गए कई सवाल, जानें 1-प्रियंका के आने से कांग्रेस को कहां फायदा होगा ?
देश भर में- 50%
यूपी में- 18%
कहीं नहीं- 24%
2-चुनाव में प्रियंका किसका नुकसान करेंगी ?
बीजेपी- 52%
महागठबंधन- 32%
किसी का नहीं- 8 %
3-प्रियंका के आने से त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी को फायदा होगा?
हां- 44%
नहीं- 51%
पता नहीं- 5%
4- प्रियंका के खिलाफ बयान देकर बीजेपी अपना नुकसान कर रही है?
हां- 71%
नहीं- 23%
पता नहीं - 6%
5- क्या प्रियंका ने सक्रिय राजनीति में आने में देर कर दी?
हां- 74%
नहीं- 21%
पता नहीं - 5%
6-राहुल फेल हो गए इसलिए प्रियंका आई?
हां- 50%
नहीं-46%
पता नहीं - 4%
7-प्रियंका के आने के बाद आप किसे वोट देंगे ?
कांग्रेस- 18%
महागठबंधन 33%
बीजेपी 38 %
8- क्या प्रियंका दादी इंदिरा गांधी जैसी दिखती हैं?
हां- 44%
नहीं- 42%
पता नहीं - 13%
9- क्या प्रियंका में भविष्य की प्रधानमंत्री के गुण दिखते हैं?
हां- 56%
नहीं- 29%
पता नहीं - 15%
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सरकारी पैसे पर लगवाई अपनी मूर्तियों का पैसा मायावती को लौटाना चाहिए
वीरेंद्र सहवाग का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, कहा- 5 साल बाद भी अफवाहों में कुछ नहीं बदला 2nd T20 India vs New Zealand: क्रुणाल के 'कमाल' से 158 रनों पर रुका न्यूज़ीलैंड का रथ मुजफ्फरनगर दंगों की वजह बने कवाल कांड पर कोर्ट का आदेश- जिंदगी भर सलाखों के पीछे रहेंगे गौरव-सचिन के हत्यारे