कानपुर: कानपुर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें अवैध संबंधो में रोड़ा बने ससुर को बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को छिपाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर देर रात कुंए में फेक दिया. जब कई दिनों बाद क्रेन की मदद से बुजुर्ग का कुए से निकाला गया तो मामला सामने आया. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक की बहू का प्रेमी ने खुद के पकड़े जाने की डर से ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. मृतक की बहू का आरोप है कि ससुर बुरी नियत रखता था.

महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित रूमा में रहने वाले विश्राम सिंह (65) केस्को से रिटायर्ड थे. परिवार में बेटा कामता प्रसाद बहु संगीता के साथ रहते थे.  मृतक विश्राम के घर के पड़ोस में रहने विजय कोरी का विश्राम के घर पर आना जाना था. मृतक की बहू के विजय से सम्बन्ध हो गए, दोनों इतने करीब आ गए कि  उनके अवैध संबंध हो गए थे. इसकी भनक विश्राम को लग गयी थी और वो विजय और संगीता के संबंधों के बीच रोड़ा बनने लगे थे.

विजय और संगीता ने मिलकर विश्राम सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. बीते 17 सितम्बर 2018 की शाम विश्राम बाजार गया था जहां पर विजय ने विश्राम को शराब पिलाई. इसके बाद बाजार से लौटते वक्त सुनसान जगह पर विजय ने गमछे से विश्राम का गला घोट कर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों के बीच छिपा दिया. इसके बाद देर रात लगभग सवा दो बजे विजय ने संगीता को फोन किया और को ठिकाने लगाने के लिए बुलाया. विजय और संगीता विश्राम के शव को खीच कर खेतों में ले गए और कुंए में फेक दिया. कई दिनों बाद जब ग्रामीणों ने कुए में शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाला.

एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह के मुताबिक एक बुजुर्ग की बॉडी कुए में मिली थी जब बॉडी निकाली गयी तो उसके हाथ बंधे हुए थे. जिन परिस्थितियों में बॉडी मिली थी उससे पुलिस को यह संदेह था कि आसपास के लोगों या फिर घर के लोगों का हाथ है. पुलिस इस केस की जांच सीडीआर और मुखबिरी के आधार पर कर रही थी.

विश्राम के घर पर एक विजय नाम के शख्स का आना जाना था और उससे उसकी बहू के संबंध हो गए थे. इसमें जो महिला पकड़ी गयी है उसका कहना है कि उसके ससुर की नियत भी साफ़ नहीं थी. जब ससुर इनके संबंध के बीच बाधक बनने लगा तो उसको साजिश के तहत मार दिया. जब पुलिस की तहकीकात आगे बढ़ रही थी और विजय को लगा कि वो पकड़ा जायेगा तो उसने 16 अक्टूबर को ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी.

उन्होंने बताया कि संगीता का पति घटना की रात लगभग 12 बजे घर पहुंचा था और खाना खा कर सो गया था. लेकिन इसके बाद रात लगभग ढाई बजे संगीता के पति के मोबाइल पर कॉल थी जिसमे लम्बी बातचीत हुई थी. जब पति से पूछा गया कि मोबाइल पर किसने विजय से बात की थी तो उसने बताया कि मैंने नहीं की है. पूछताछ में पता चला कि विजय ने संगीता को फोन किया था और कहा था कि अकेले बॉडी ठिकाने नहीं लगा पाऊंगा. बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए मेरी मदद करो. एसपी ने कहा कि हो सकता है कि संगीता सहानभूति के लिए अपने ससुर पर आरोप लगा रही हो कि वो बुरी नजर रखता था.