गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात को एक अज्ञात व्यक्ति आठ साल की बच्ची को सोते समय घर से उठा ले गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसे फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने मंगलवार को बताया, "गांव की आठ साल की एक बच्ची अपने घर में सोमवार रात सो रही थी. कोई अज्ञात व्यक्ति उसे उठा ले गया और उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी भाग गया."
महराजगंज: रेप के बाद छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, गिड़गिड़ाती रही पीड़िता पर नहीं पसीजा दरिंदों का दिल
उन्होंने बताया, "अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद बच्ची की हालत बेहद गंभीर है, उसे इलाज के लिए लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
एसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए कोतवाली निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए हैं.अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया है. पीड़िता को बेहतर इलाज के लिये लखनऊ भेजा गया है.