कानपुर: यूपी के मानपुर गांव के रहने वाले नारायण ने पंचायत के तुगलकी फरमान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार लड़की के घर वाले और पंचायत नारायण की उस लड़की से नहीं होने देना चाहते थे जिससे वो प्यार करता था.

नारायण अपने से दूसरी जाति की लड़की से प्यार करता था. लड़की के घरवालों को जब ये बात मालूम चली तो उन्होंने दोनों के प्यार को विरोध किया साथ ही ये पूरा मामला गांव की पंचायत में भी पहुंच गया.

पंचायत ने दोनों के प्यार को गलत ठहराते हुए फरमान जारी किया कि नारायण और उसके परिवार को पूरे गांव के पैर छूकर माफी मांगनी होगी. पंचायत की बात मानते हुए उसके घर वालों ने इस बात को मान लिया. लेकिन, नारायण इस बात को बर्दाशत नहीं कर पाया और उसने आत्महत्या कर ली.

इस पूरी घटना से नारायण की मां की हालत खराब हो गई है. साथ ही अब नारायण के परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो लड़की के घरवाले एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाने लगे हैं.

उन्होंने एफआईआर वापस न लेने पर लड़की को मारकर लड़के के परिजनों को हत्या के मामले में फंसा देने की धमकी तक दे डाली है. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच का भरोसा देकर कार्रवाई की बात कही है.