प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रिहा किये गये 68 कैदी
एबीपी न्यूज, एजेंसी | 18 Sep 2018 09:26 PM (IST)
गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कारागार विभाग ने ऐसे 68 कैदियों को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रिहा कर दिया है, जो अपनी सजा तो काट चुके थे, मगर जुर्माना अदा नहीं कर पाने की वजह से अतिरिक्त सजा भुगत रहे थे.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन पर प्रदेश की विभिन्न जेलों से 68 कैदियों को रिहा कर दिया. गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कारागार विभाग ने ऐसे 68 कैदियों को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रिहा कर दिया है, जो अपनी सजा तो काट चुके थे, मगर जुर्माना अदा नहीं कर पाने की वजह से अतिरिक्त सजा भुगत रहे थे. उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों से इन कैदियों की जुर्माना राशि प्राप्त होने के बाद कल उन्हें रिहा कर दिया गया. ये बंदी प्रदेश की 29 विभिन्न जेलों में बंद थे. रिहा किये गये कैदियों में आगरा और कानपुर कारागार के सात-सात और गोरखपुर जेल के छह कैदी शामिल हैं. बता दें कि अपने जन्मदिन के मौके मंगलवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन था. कल प्रधानमंत्री ने वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था. वहीं आज प्रधानमंत्री ने वाराणसी को 557 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम वाराणसी का विकास पूर्व के दरवाजे की तरह कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की. प्रधानमंत्री ने कहा, ''काशी के लोगन ने इतना प्यार देहलां कि बार बार काशी आवेका मन करे ला.' पीएण मोदी ने शुरुआत में वाराणसी की पहचान बन चुके 'हर हर महादेव' का जयघोष भी किया.