पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने मदद के लिए किए हैं ये इंतजाम
एबीपी न्यूज़ | 20 Apr 2019 11:12 AM (IST)
हावड़ा से चल कर नई दिल्ली को जाने वाली गाड़ी संख्या 12303 पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे सुबह पांच बजे के करीब पटरी से उतर गए. ये हादसा कानपुर के पास हुआ.
कानपुर: हावड़ा से चल कर नई दिल्ली को जाने वाली गाड़ी संख्या 12303 पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे सुबह पांच बजे के करीब पटरी से उतर गए. ये हादसा कानपुर के पास हुआ. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए. रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम शुरु किया. यात्रियों के परिजनों को घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इलाहाबाद रेलवे- 0532-1072 कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018 टूंडला- 0561- 2220337, 220338 इटावा- 0568- 8266382, 8266383 अलीगढ़- 0571- 2403458 मिर्जापुर- 0544- 2220095 पूर्वा एक्सप्रेस में करीब 900 लोग सवार थे जिनको एक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया. इस घटना के कारण 28 ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है और 16 गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है. रेलवे ने अपने बयान में बताया कि आंशिक रूप से घायलों को 5000 और गंभीर घायलों को 25000 की तुरंत सहायता प्रदान की गई है.