भोपाल: करोना संक्रमण की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर इंदौरा के जिस टाटपट्टी बाखल में पत्थर बरसाए गए थे, अब वहां कोरोना के 10 केस सामने आए हैं. टाटपट्टी बाखल में 10 लोग कोरोना संक्रिमित पाए गए हैं. राऊ-रंगवासा स्थित इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ (आईआईएल) में क्वारंटाइन किए गए टाटपट्टी बाखल के लोगों में से कोरोना पॉजिटिव पाए गए 10 मरीजों को शनिवार शाम को यहां से हटाया गया.

अपर कलेक्टर दिनेश जैन सहित अन्य अधिकारियों ने इन लोगों को एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. अब यहां पहले से मौजूद लोगों में से 63 और बचे हैं. दरअसल टाटपट्टी बाखल में 11 दिन पहले एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी. इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य अमले ने यहां के 68 लोगों को क्वारंटाइन किया है. जांच के बाद सामने आया है कि इन्हीं लोगों में से 10 संक्रमित हैं.

बता दें कि टाटपट्‌टी बाखल वही इलाका है, जहां 1 अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले पर पथराव हुआ था. इस दौरान डॉक्टरों ने भागकर अपनी जान बचाई. डॉक्टरों पर पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. जिसमें साफ दिख रहा था कि कैसे एक भीड़ डॉक्टरों पर पथराव कर रही है. डॉक्टर उस भीड़ से बचते हुए वहां से भागते हुए नजर आ रहे थे.