मिर्जापुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर के लोगों को 10 जून को एक और तोहफा देने जा रही हैं. उनके प्रयास से मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने जा रहा है. यह केंद्र चुनार के पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा.


इससे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र पूर्वाचल के गाजीपुर जिले में खुल चुका है. इसके अलावा झांसी और पीलीभीत में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल चुके हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि जहां-जहां मुख्य डाकघर में जगह उपलब्ध है, वहां पर पासपोर्ट कार्यालय खोले जाएंगे.


पूर्वाचल के लगभग हर जिले से काफी तादाद में लोग खाड़ी देशों, सिंगापुर, बैंकॉक, अफ्रीकी देशों में नौकरी के लिए जाते हैं. जनपद में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से पासपोर्ट के लिए लोगों को अन्य जिलों या लखनऊ स्थित कार्यालय का बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


अनुप्रिया कन्नौज में मनाएंगी पिता डॉ सोने लाल पटेल की जयंती


बता दें कि अनुप्रिया पटेल ने पिता डॉ सोने लाल पटेल की जयंती को यादगार बनाने के लिए कन्नौज को चुना है. दरसल कन्नौज समाजवादियों का गढ़ माना जाता है और अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव कन्नौज से सांसद है. अनुप्रिया पटेल पिता की जयंती के बहाने सीधे एसपी के गढ़ में सेंध लगाने की राजनीति से भी देखा जा रहा. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह से कि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आने वाले 2019 लोक सभा का चुनाव कन्नौज से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कन्नौज में होने वाले डॉ सोने लाल पटेल की जयंती ने चर्चा का नया विषय बन बन गया है.


अपना दल के संस्थापक डॉ सोने लाला पटेल की जन्म जयंती 2 जुलाई को कन्नौज में मनायी जाएगी. इस मौके पर बीजेपी के कई दिग्गज, अपना दल के सांसद और विधायक मौजूद रहेगे. बीते गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कन्नौज जाकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की है.