नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी को लेकर भारी हंगामा हुआ. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने राज्य में जीएसटी लागू होने का विरोध किया और इस दौरान विधायकों के बीच हाथापाई शुरु हो गई. हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा.

जम्मू-कश्मीर भारत का इकलौता ऐसा राज्य है जहां जीएसटी लागू नहीं हुआ है. राज्य में जीएसटी को लागू करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र मंगलवार से शुरु हुआ है.

जीएसटी को उसके वर्तमान स्वरुप में लागू ना किया जाए इसे लेकर राज्य के व्यापारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये व्यापारी मार्च करते हुए विधानसभा की ओर जा रहे थे.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में टैक्स का एकीकरण करने वाली टैक्स व्यवस्था जीएसटी लागू हो चुकी है. इससे सभी 17 टैक्स और 23 तरह के सेस खत्म कर दिए गए हैं. देश के हर कोने में अब एक ही टैक्स रेट लगेगा.