दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को दिशा दिखाने के लिए 'देश का मेंटर' प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को इस प्रोग्राम के ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. इसी सिलसिले में आज अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की और दोनों ने साथ में प्रेस को सम्बोधित भी किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा के सोनू सूद जिस तरह कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में लाखों लोगों की मदद कर रहें हैं, कई सरकारें भी ये काम करने में फेल हो जातीं हैं. दोनों की इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. अगले साल पंजाब के चुनाव और वहां आम आदमी पार्टी की संभावनाओं के साथ भी सोनू सूद का नाम जोड़ा जा रहा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ये भी घोषणा की है के जल्द ही दिल्ली में 'देश का मेंटर' प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी. इसका उद्देश्य सक्षम लोगों को एक प्लेटफार्म देने का है, जिससे जुड़ कर वो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को सुनहरे भविष्य के लिए गाइड कर पाएं.
सोनू सूद ने बताया अच्छी पहल
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस कार्यक्रम को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार द्वारा उन्हें एक मौका मिला है जिससे वो जुड़ कर बच्चों कि पढ़ाई के लिए कुछ कर सकतें हैं. अगर आप एक बच्चे को भी गाइड करतें हैं तो उससे बड़ी देश सेवा कुछ नहीं हो सकती. दिल्ली सरकार कि शिक्षा नीतियों की सरहाना करते हुए सोनू सूद ने कहा के दिल्ली सरकार के इस प्रोजेक्ट से जुड़ कर वो लाखों जरूरतमंद बच्चों तक पहुंच सकतें हैं.
सोनू ने राजनीति से जुड़ने की बातों को किया ख़ारिज
लेकिन राजनीती से जुड़ने और चुनावी कैंपेन के ऊपर सफाई देते हुए सोनू सूद ने कहा के लोगों की मदद करना चुनाव लड़ने से बढ़ा है. फिलहाल उनका राजनीती से जुड़ने का कोई प्लान नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा के जो पार्टी अच्छा काम करेगी वो उसके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा, जिस तरह का काम दिल्ली सरकार राजधानी में कर रही है इस ही तरह के अच्छे काम देश के कोने कोने में होने चाहिए.
यह भी पढ़ें