बेंगलुरु पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर एक महिला से 25 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. पूर्वी बेंगलुरु व्हाइटफील्ड साइबर इकोनॉमिक नार्कोटिक्स (CEN) पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया किआरोपी और उसके साथियों ने वैवाहिक वेबसाइटों पर फर्जी अकाउंट बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी है.


आरोपी की पहचान ब्रीथ (25) के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया का रहने वाला है और अपनी पत्नी डेवैन ब्रीथ के साथ दिल्ली में रहता है. इस साल सितंबर में ब्रिगेट की मुलाकात व्हाइटफील्ड की एक 34 वर्षीय महिला से एक वैवाहिक वेबसाइट पर हुई थी. इसके बाद व्यक्ति ने इंजीनियर स्वैन राजकिशोर के नाम से अपनी पहचान बताई थी.


महिला ने पुलिस को दी सूचना 


बातचीत के कुछ दिनों बाद, ब्रीथ ने महिला को बताया कि उसे काम के सिलसिले में मलेशिया जाना था लेकिन सुरक्षा कारणों से उसका पैसा स्कॉटलैंड के एक बैंक में फंस गया है. इसके बाद महिला ने 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच लगभग 25 लाख रुपये ट्रांसफर किए. महिला ने जब जाना कि उसके साथ धोखा हुआ है, उसने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने दिल्ली में ब्रीथ के अपार्टमेंट पर छापा मारा. पुलिस के अनुसार, ब्रीथ इसी तरह के कई मामलों में शामिल है और एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है. पुलिस ने बताया कि ब्रीथ और उसकी पत्नी के साथ एक और चार सदस्यीय गिरोह इस घोटाले में शामिल है, जिसकी जांच की जा रही है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ब्रीथ के भारत में कम से कम 38 बैंक खाते और विदेश में 30 बैंक खाते हैं, जहां पैसा डायवर्ट किया गया था. इन खातों से दंपति नाइजीरिया में अपने परिवार के सदस्यों को पैसे भेज रहे थे. पुलिस ने बताया,"हमें शक है कि गिरोह ने वैवाहिक वेबसाइटों पर मिलने वाले लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी की है. हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें :-


दुनियाभर में सवा 6 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए करीब 6 लाख केस, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट


जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक साजिश को BSF ने किया विफल