नई दिल्ली: इंटरनेशनल मेन्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को इंटरनेट पर खूब सराहना मिली है जिसमें एक पिता अपने बच्चे को दूध पिलाता देखा जा सकता है. इस वीडियो से साफ पता चलता है कि सिर्फ मां ही नहीं बल्कि पिता भी बच्चों के लिए कुछ भी कर गुज़रने का जज़्बा रखते हैं.

दरअसल, एक पिता का बच्चा रोए जा रहा था. यह व्यक्ति अपने बच्चे को चुप कराने में नाकाम हो रहा था तो उसने अपने लिए एक अनोखा तरीका निकाल लिया. चूंकि बच्चे की मां आसपास नहीं थी और बच्चा बोतल के ज़रिए दूध पीने को तैयार नहीं था तो पिता ने अपने बच्चे के सामने बैठकर मां की तरह ब्रेस्ट फीडिंग कराने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने बोतल को अपनी टीशर्ट में छिपाकर ब्रेस्ट फीडिंग कराने की कोशिश की.

He said

"Her mama gone and she wouldn’t take the bottle, so I had to trick her" ????????????

This is so funny, i'm crying ????.

DAD of the YEAR ❤ pic.twitter.com/HVK7f8LbV6

— StanceGrounded (@_SJPeace_) November 17, 2019

असल में 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेंस डे मनाया गया. इस मौके पर वायरल हुए इस वीडियो के ज़रिए इंटरनेट ने एक पिता के योगदान को याद किया. ब्रेस्ट फीडिंग कराते इस वीडियो में पिता को भावनात्मक होते देख कई ट्विटर यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ कर डाली.  इंटरनेट पर लोगों की आम राय यही थी कि पिता हो तो ऐसा. एक ट्विटर यूजर टियारा ने कमेंट करके कहा कि "ये देखकर अच्छा लगा कि ये पिता अपने बच्चे को चुप कराने के लिए कुछ भी करने को तैयार है क्योंकि इस पिता को पता है कि बच्चे को चुप कराने के लिए क्या क्या करना पड़ता है.''