Mamata Banerjee On Waqf Bill: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए वो बंगाल में हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगी. उन्होंने बीजेपी पर हिंसा को लेकर झूठी वीडियो फैलाने का आरोप लगाया.
ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हिंसा की झूठी वीडियो दिखाती है. वे सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करती है. हम शांति चाहते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को लेकर देश में फेक न्यूज चलाया जाता है. मैं हर धर्म की बात करती हूं. मैं हिंदुस्तान जोड़ने की बात करती हूं न कि तोड़ने की.
ममता बनर्जी ने वीडियो को लेकर किया दावाममता ने यह भी दावा किया कि उनके पास ऐसे वीडियो हैं, जो दूसरे राज्यों जैसे राजस्थान और कर्नाटक के हैं, लेकिन उन्हें बंगाल की हिंसा बताकर प्रसारित किया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो को जब्त किया गया और साबित हो गया कि बंगाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं. उन्होंने दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा का उदाहरण देते हुए कहा कि बंगाल में हर धर्म को स्वतंत्रता है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी बार-बार यह आरोप लगाती है कि वे दुर्गा पूजा नहीं होने देतीं, जबकि सच्चाई इसके विपरीत है.
घटनाओं को ठंडे दिमाग से समझने की जरूरत- ममता बनर्जी ममता बनर्जी ने कहा कि हमें अपने धर्म से प्यार करना चाहिए, लेकिन दूसरों के धर्म का भी आदर करना चाहिए. उन्होंने इमामों से अपील की कि वे मस्जिदों से शांति और भाईचारे का संदेश दें ताकि समाज में सद्भाव बना रहे. उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि महाकुंभ जैसे आयोजनों में भी पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता है और इसलिए हमें सभी घटनाओं को ठंडे दिमाग से समझने की जरूरत है.
बीजेपी और डबल इंजन सरकार पर तीखी टिप्पणीअपने संबोधन में ममता बनर्जी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि सत्ता के लिए समर्थन देना जनता के विश्वास के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि अगर संसद में वक्फ एक्ट को बदलना है तो उचित तरीके से संविधान संशोधन करके बदलाव लाना होगा न कि जबरन बहुमत का इस्तेमाल करके.