आज रात 11 बजकर 54 मिनट पर सदी का सबसे बड़ा ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण 28 जुलाई सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक चलेगा. 104 साल बाद यह पहला मौका है जब इतना बड़ा ग्रहण देखने को मिलेगा. यह भारत में भी नजर आएगा. ये पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत समेत विश्व के कई देशों में देखा जा सकेगा. आज रात 11 बजकर 54 मिनट से पृथ्वी की काली छाया चंद्रमा को स्पर्श कर लेगी और आंशिक चंद्र ग्रहण शुरू हो जाएगा. ये ग्रहण का शुरुआती हिस्सा होता है जब पृथ्वी की छाया का बाहरी हिस्सा चंद्रमा को ढकना शुरू कर देता है. इस स्थिति में चंद्रमा का कोई हिस्सा कटा हुआ नज़र नहीं आता बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोई गहरी छाया चंद्रमा पर छाती जा रही है.
Chandra Grahan Live Updates
1:54 AM : 2 बजकर 23 मिनट पर चांद एक बार फिर से सफेद दिखना शुरू हो जाएगा. 1:52 AM : पूर्ण चंद्र ग्रहण की स्थिति अब खत्म होनी शुरू हो गई है. एबीपी न्यूज TV के लिंक पर भी आप पूर्ण चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. 12:58 AM : कुछ ही देर बाद पूर्ण चंद्र ग्रहण शुरू होने वाला है. 12:08 AM : जयपुर से भी चंद्र ग्रहण की तस्वीरें आ रही हैं. 11:58 PM : रात एक बजे से पूर्ण चंद्र ग्रहण शुरू होगा. 11:10 PM : Youtube के इस नीचे दिए गए लिंक पर आप चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं.
11:04 PM : नासा मून ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी देने की कोशिश की है कि सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण कैसा दिखाई दे सकता है.
11:01 PM : ऐसा हो सकता है कि बादलों की वजह से यह चंद्र ग्रहण हमें दिखाई नहीं दे.
ग्रहण की बड़ी बातें:
- यह चंद्रग्रहण शताब्दी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण है.
- 104 साल बाद चंद्रग्रहण इस अवस्था में दिखाई देगा.
- इस चंद्रग्रहण के समय मंगल भी पृथ्वी के निकट होगा.
- इस चंद्रग्रहण में चंद्रमा के तीन रंग दिखेंगे जिसमें एक रंग ब्लड मून जैसा होगा.
- यह चंद्रग्रहण रात को 11 बजकर 54 मिनट और 26 सेकेंड से शुरू होगा.
- यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा.
- इस चंद्रग्रहण का मोक्ष 28 जुलाई की सुबह 3 बजकर 49 मिनट पर होगा.
- चंद्रग्रहण के शुरू होने से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है.
- इस चंद्रग्रहण का सूतक शाम 2 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा.
- चंद्रग्रहण के दिन जप और तप का बड़ा लाभ होता है.
- चंद्रग्रहण के दौरान मंगल काम नहीं करना चाहिए.
- रोगी, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं के लिए सूतक का कोई बंधन नहीं होता है.
- मिथुन, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों को चंद्र ग्रहण से होगा लाभ.
- चंद्रमा खराब या कमजोर होने की स्थिति में ऐसे लोगों को ग्रहण नुकसान पहुंचाएगा.
- चंद्रमा बेहतर होने पर ग्रहण नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
- ग्रहण के दौरान पृथ्वी पर कुछ नकारात्मक ऊर्जाओं का उत्पन्न होता है.
- ग्रहण के दौरान कुछ गैस और कीटाणु उत्पन्न होते हैं.
- घर में बासी भोजन ना रखें, बासी भोजन हो तो उसे ढककर रखें.
- तुलसी और हल्दी का इस्तेमाल करें, एंटीबायोटिक्स लें.
- गर्भवती महिलाओं के पास तुलसी का पौधा या हल्दी रख दें.
- सूतक के दौरान भोजन ना करें.
- सूतक से लेकर ग्रहण के अंतिम समय तक का वक्त साधना के लिहाज से उच्च होता है.
- ये समय पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों के लिहाज से श्रेष्ठ माना जाता है.
- सूतक के वक्त ईश्वर और अपने अंदर की ऊर्जा को जागृत करने की कोशिश करें.
- सूतक के दौरान आप नकारात्मक से सकारात्मक दिशा की तरफ बढ़ सकते हैं.
- आत्मविश्वास प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ समय है.
- सूतक के दौरान आप लगातार जप करते रहें.
- बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं पर सूतक पर कोई नियम लागू नहीं होता.
- दवा वक्त पर लेते रहें, परहेज करें.