नई दिल्लीः इस साल बजट में रेल यात्रियों को वित्त मंत्री के पिटारे से अच्छी खबरों का इंतजार था लेकिन वित्त मंत्री की पोटली से रेल सफर करने वालों को कोई खास सुविधा नहीं मिल पाई है. इस बजट में वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए 1 लाक 48 हजार करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया है. विस्तार से जानिए इस बजट से रेलवे के किन वर्गों में पैसा आ सकता है-
आवंटन की खास बातें- इस रेल बजट की खास बात ये है कि ये रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है और पिछली बार के रेल बजट से ये करीब 17,000 करोड़ रुपये ज्यादा रखा गया है.
- वित्त मंत्री ने कहा है कि पूरे भारतीय रेल नेटवर्क को ब्रॉड गेज में बदल दिया जाएगा. 12,000 वैगनों की खरीद की जाएगी जिससे नई ट्रेनों के संचालन में आसानी हो पाएगी.
- वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सरकार का 3600 किलोमीटर नई पटरियों को बनाने का लक्ष्य है और नई रूटों पर रेल नेटवर्क शुरू किया जा सकेगा.
- सभी रेलवे स्टेशनों पर इस वित्त वर्ष के दौरान वाई-फाई और सीसीटीवी लगाने की सरकार की योजना है. वाई-फाई के जरिए सरकार की यूथ को इंटरनेट फैसिलिटी मुहैया कराने की योजना है.
- पुरानी ट्रेनों को दोबारा नया जीवन देने के लिए सरकार ने इस कोष में करीब 600 करोड़ रुपये देने का एलान दिया है.
- करीब 18,000 किलोमीटर रेल मार्गों का दोहरीकरण करने की योजना है और 5000 किलोमीटर रेल पटरियों की तीसरी और चौथी पटरियों को ब्रॉड गेज में बदला जाएगा, किल मिलाकर पूरी रेल पटरियों को ब्रॉड गेज में तब्दील कर देने की सरकार की योजना है.
सरकार ने इस बार भी रेल बजट में तो नई ट्रेनों का एलान नहीं किया गया लेकिन होली के मौके पर नई ट्रेनों के एलान की उम्मीद है. हालांकि सरकार अब रेल बजट में नई ट्रेनों का एलान नहीं करती है. इसके लिए समय-समय पर नई ट्रेनों को त्योहारों या अन्य मौकों पर लाए जाने की घोषणा की जाती है.