इजरायल का कत्लेआम! लेबनान में हिजबुल्लाह के 1100 ठिकानों पर हमला, 21 बच्चे और 39 औरतों समेत 492 की मौत
इजरायल लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला तेज कर दिया है. अटैक में अभी तक कम से कम 492 लोगों की मौत हो चुकी है और 1600 सौ से ज्यादा घायल है.
Israel-Hezbollah Conflict: इजरायल और लेबनान के बीच मौजूदा स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है. बीते कई दिनों से दोनों एक-दूसरे पर लगातार हवाई हमले करते आ रहे हैं. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा नुकसान लेबनान को हुआ है. जहां इजरायली एयर स्ट्राइक में लेबनान के दक्षिणी हिस्से में हुए हमले में अब तक 492 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,645 से ज्यादा जख्मी हैं. मरने वालों में 21 बच्चे और 39 औरत भी शामिल है. बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू की सेना ने हिजबुल्लाह के लगभग 1100 ठिकानों पर हमला किया है. इसको ध्यान में रखते हुए इजरायली सरकार ने पूरे देश में आगामी 30 सितंबर तक स्पेशल होम फ्रंट सिचुएशन यानी इमरजेंसी की घोषणा कर दी है.
इजरायली सेना (IDF) बीते सोमवार सुबह से लगातार हिजबुल्लाह के बेका के क्षेत्र में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इस दौरान एयरफोर्स ने कम से कम 1100 ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. ये वो जगह थे, जहां आतंकवादी अपने रॉकेट, मिसाइलें, लॉन्चर जैसे खतरनाक हथियारों का जखीरा रखते थे. हमले के दायरे को बढ़ाने की बात करते हुए इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा बेका घाटी को खाली करने का निर्देश दे दिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का चेतावनी मैसेज
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान में रहने वाले लोगों को एक वीडियो मैसेज के द्वारा चेतावनी जारी की कि वो जल्द से जल्द अपने क्षेत्र को छोड़ दें. इस चेतावनी को गंभीरता से लें. हमारा ऑपरेशन खत्म होने के बाद लेबनान वासी अपने घरों में सुरक्षित वापिस आ सकते हैं.
Message for the people of Lebanon: pic.twitter.com/gNVNLUlvjm
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) September 23, 2024
10 हजार लेबनानी दक्षिणी हिस्से की तरफ भागे
इजरायली हमले की डर से 10 हजार लेबनानी दक्षिणी हिस्से की तरफ भाग गए है. इस वजह से बंदरगाह शहर सिडोन से बाहर मुख्य राजमार्ग में कारों की लंबी कतार लग गई है. इसके अलावा सरकार ने देश के अधिकांश हिस्सों में स्कूलों और यूनिवर्सिटी को बंद करने का आदेश दिया है. ये बीते 2006 में इजरायल और लेबनान के बीच हुए युद्ध के बाद से अब तक का सबसे बड़ा पलायन माना जा रहा है.
Citizens of southern Lebanon are leaving for safer areas, where Hezbollah doesn’t use civilian infrastructure for launching rockets. pic.twitter.com/JFwqjrkCzc
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) September 23, 2024