VIDEO: अगले साल तक योग से मधुमेह काबू करने का हो प्रयास- पीएम मोदी
एबीपी न्यूज़ | 21 Jun 2016 08:27 AM (IST)
WATCH: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, योग के द्वारा डायबिटिज से मुक्ति नहीं मिलेगी लेकिन उसे कंट्रोल किया जा सकता है. अगले एक साल योग से मधुमेह दूर करने पर काम हो. योग दिवस पर हर साल एक बीमार को दूर करने की बात की जाएगी.