असम के जाने-माने गायक और बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जुबिन गर्ग का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. वह सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि असम ने 'अपना सबसे प्रिय बेटा खो दिया'.

Continues below advertisement

स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई सांस लेने में तकलीफरिपोर्ट्स के मुताबिक जुबिन गर्ग स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, तभी उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाला गया और CPR दिया गया. इसके बाद उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. दोपहर करीब 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार) उनका निधन हो गया.

असम के सीएम का भावुक बयानमुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'जुबिन बहुत जल्दी चले गए, यह जाने की उम्र नहीं थी. उनकी आवाज़ लोगों को ऊर्जा देती थी और उनका संगीत सीधे दिल और दिमाग तक पहुंचता था. असम की संस्कृति में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.” उन्होंने लिखा कि जुबिन की आवाज अब हमेशा के लिए खामोश हो गई है. आखिरी इंस्टाग्राम पोस्टमौत से कुछ दिन पहले 16 सितंबर को जुबिन गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने सिंगापुर में 20 और 21 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में लोगों को आमंत्रित किया था.

Continues below advertisement

कई भाषाओं में दी अपनी आवाजजुबिन गर्ग ने असमिया, हिंदी और बांग्ला फिल्मों में गाना गाया. उन्होंने फिल्म गैंगस्टर का सुपरहिट गाना “या अली” गाकर पहचान बनाई. इसके बाद कृष-3 का “दिल तू ही बता” जैसे कई हिट गाने दिए. 2022 में भी उन्हें दिब्रूगढ़ के एक रिजॉर्ट में गिरने से सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद एयर एंबुलेंस से उन्हें गुवाहाटी लाया गया था. हालांकि, तब वह ठीक हो गए थे. उनके अचानक निधन से असम ही नहीं, पूरे देश में शोक की लहर है.