धोनी के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने रांची वालों को खास तोहफा दिया. उसने कैप्टन कूल के सम्मान में 100 फीसद का डिस्काउंट (183 रुपये) ऑफर की पेशकश की.
जोमैटो ने ट्विटर अकाउंट पर खास पेश पेशकश का ऐलान करते हुए लिखा, "भारत को अनमोल तोहफा देनेवाले शहर के लिए एक तोहफा."
जोमैटो का दिलचस्प जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हजारों की संख्या में 'लाइक्स' और कमेंट्स कर रहे हैं. जोमैटे के जवाब में यूजर की तरफ से मीम भी शेयर किए जा रहे हैं.
MP: सिंधिया पर जीतू पटवारी का तंज, कहा- ‘टाइगर जिंदा है’ तो ग्वालियर-चंबल में क्यों नहीं दिखे?