YouTuber Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस की जांच चल रही है. अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ-साथ रॉ के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं. इस बीच केस में कुछ और अहम खुलासे हुए हैं. मामले में हनी ट्रैप के एंगल से, पाकिस्तान और चीन जाने का मकसद क्या था इसकी भी जांच की जा रही है.
इन सब के बीच जो बात सामने आई है वो ये है कि ज्योति ने अपने फोन में जिस नंबर को जट्ट रंधावा के नाम से सेव कर रखा था वो कोई जट्ट रंधावा नहीं बल्कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट अली हसन था. अली हसन लगातार ज्योति से जानकारियां जुटा रहा था. उसके साथ व्हाट्सऐप चैट में कई चीजें सामने निकलकर आई हैं.
अली हसन से चैट में क्या-क्या खुलासा हुआ?
अली हसन के साथ ज्योति बाली के साथ-साथ कई जगहों पर गई. जट्ट रंधावा के नाम से जिस नंबर को ज्योति सेव किया था, उसके साथ चैट में ये बात सामने आई है कि अली हसन उसके साथ कोड वर्ड में बात करता था. मसलन चैटिंग में आईएसआई एजेंट ने ज्योति से पूछा कि जब वो अटारी बॉर्डर गई थी तो कोई अंडरकवर एजेंट तो नहीं मिला, जिसे किसी खास प्रोटोकॉल के तहत एंट्री दिलाई गई हो.
जानिए ज्योति ने क्या दिया जवाब?
इसके जवाब में ज्योति कहती है, किसको मिला, मुझे तो मिला नहीं. इस पर अली ने फिर पूछा, इसका मतलब है कि कोई अंडरकवर एजेंट होता है तो उसका प्रोटोकॉल देखकर पता चल जाता है. इसके जवाब में ज्योति कहती है, नहीं... इतने पागल थोड़े ही न थे वो. ये चैट यहीं पर खत्म हो जाती है और एजेंसियों को शक होता है. फिलहाल एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं, जांच की जा रही है कि क्या ज्योति उस एजेंट की मदद की.
ये भी पढ़ें: देश की दीमक... ज्योति मल्होत्रा से पहले माधुरी गुप्ता ने की थी गद्दारी, प्यार की पगलाहट ने बनाया पाकिस्तानी जासूस