Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के रोस्ट शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर किए गए कमेंट को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि उन्होंने अपनी अभद्र टिप्पणियों के लिए माफी मांग ली है. आईटी की संसदीय समिति इलाहाबादिया को समन भेजने पर विचार कर रही है. यूट्यूबर को एक नोटिस जारी किया जा सकता है, जिसमें उस कमेंट से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए समिति के सामने पेश होने के लिए कहा जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, आईटी एवं कम्युनिकेशन मामलों की संसदीय समिति इलाहाबादिया मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव और आईटी मंत्रालय के सचिव को तलब करेगी. इस मामले में कमेटी कार्रवाई के निर्देश दे सकती है.
रणवीर इलाहाबादिया की इसी टिप्पणी को लेकर मुंबई और गुवाहाटी में उनके और उनके दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि पुलिस ने इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, मखीजा, रैना और अन्य के खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए एफआईआर दर्ज की है.
CM फडणवीस ने क्या कहा था?
इलाहाबादिया की टिप्पणी पर विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा, "हर किसी को बोलने की आजादी है, लेकिन यह आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं. हर किसी की लिमिट होती हैं, अगर कोई उन्हें पार करता है तो कार्रवाई की जाएगी."
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा था?
शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी. उन्होंने X पर पोस्ट किया था, "कॉमेडी कंटेंट के नाम पर लिमिट पार करने वाली कोई भी अभद्र भाषा स्वीकार्य नहीं है. आपको एक मंच मिलता है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी बोलेंगे. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लाखों सब्सक्राइबर हैं, राजनीतिक व्यक्ति उनके पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हैं. पीएम ने भी उन्हें एक पुरस्कार दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मैं इस मुद्दे को उठाऊंगी."
कंटेंट वायरल करने के लिए ऐसा किया: प्रियंका चतुर्वेदी
पीटीआई से बात करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस तरीके की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है. वो एक सोसाइटी के दायरे से बाहर है. मैंने जब ये मुद्दा उठाया तो इस मामले में असम और महाराष्ट्र में केस दर्ज किया गया. महिला होने के नाते मैंने जब ये मुद्दा उठाया तो मुझे भी टारगेट किया जाने लगा. ये दिखाता है कि इन लोगों ने ये सोच समझकर किया है. कंटेंट वायरल करने के लिए किया है और पैसा बनाने के लिए किया है. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा क्योंकि सभ्य समाज में आगे बढ़ती हुई पीढ़ी को लगने लगेगा कि ये नॉर्मल लैंग्वेज है."
BJD सांसद ने भी उठाया मुद्दा
बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर कहा कि मैं आईटी पर संसदीय स्थायी समिति हूं. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसको लेकर जल्द ही बैठक करेंगे.
विवाद बढ़ने पर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
इलाहाबादिया को बियर बाइसेप्सगाई के नाम से भी जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने समय रैना के कार्यक्रम 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में भाग लिया था. इस एपिसोड की एक छोटी क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वह एक अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली. उन्होंने कहा, "मेरी टिप्पणी न सिर्फ गलत थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी. कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है, मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूं."