नई दिल्ली: हाल ही में एयर इंडिया और शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के बीच हुए विवाद के बाद सरकार फ्लाइट में यात्रा करने के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट को अनिवार्य करने का विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो यात्रियों को अपना आधार कार्ड या फिर पासपोर्ट दिखाना होगा. यह नियम देश के भीतर की जाने वाली यात्राओं के लागू किया जाएगा.


सरकार ऐसा कदम इसलिए उठाना चाहती है कि ताकि एयरलाइन्स में काम करने वाली कर्मचारी आसानी से सही और गलत यात्रियों को फर्क कर सकें. लेकिन इस नियम को लागू करने से पहले उड्डयन मंत्रालय अपनी वेबसाइट पर इससे जुड़ा एक प्रोपोजल डालेगी ताकि एयरलाइन्स कंपनियां और लोगों की राय ली जा सके. इस नियम के साथ-साथ मंत्रालय यह भी सिस्टम लाना चाहती है जिसके तहत यात्रियों के जरिए की जाने वाली गलतियों की गंभीरता को देखते हुए दंड दिया जाएगा.


गौरतलब है कि एयर इंडिया और शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के विवाद ने खूब तूल पकड़ा था. जिसके बाद एयर इंडिया सहित दूसरी एयरलाइंस कंपनियों ने रविंद्र गायकवाड़ को बैन कर दिया था. हालांकि बीते शुक्रवार को एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद के उपर से बैन हटा लिया.