नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ यूपी के नए सीएम होंगे. बीजेपी के विधायक दल की बैठक के बाद योगी के नाम पर मुहर लगा दी गई. अपने नाम पर मुहर लग जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विकास के मुद्दे पर बात की. योगी ने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश का विकास करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यूपी बड़ा प्रदेश है और इसके लिए उन्हें दो सहयोगियों की जरूरत है.  योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें मुख्यमंत्री होंगे.

आइए आपको बताते हैं क्या है योगी आदित्यनाथ का रूटीन 

योगी आदित्यनाथ रोज सूरज उगने से पहले यानि सुबह तीन बजे जग जाते हैं. इसके बाद नहा-धोकर वे पूजा करते हैं. गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ मंदिर के ठीक बगल वाली बिल्डिंग में ऊपर रहते हैं.

सुबह चार बजे योग करने के बाद योगी नीचे आते हैं और मुख्य मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा के दौरान वे सबसे अंत में महंत अवैद्धनाथ के मंदिर में पूजा करते हैं. पूजा अर्चना के बाद योगी आदित्यानाथ गौशाला जाते हैं.

गौशाला में करीब 150 से 200 गायें हैं. गौशाला की सारी गायों को योगी अपने हाथों से चारा खिलाते हैं. गौशाला से सात बजे निकलने के बाद महंत योगी आदित्यनाथ नाश्ता करते हैं. अपने खाने में वे हल्का शाकाहारी भोजन लेते हैं.

आठ बजे के बाद योगी का जनता दरबार होता है. जिसमें गोरखपुर शहर के लोग आते हैं और अपनी समस्या लोग सुनाते हैं. योगी उनकी समस्याओं का निपटारा करते हैं. रात 10 से 11 बजे तक योगी सोने चले जाते हैं.

यहां पढ़ें: योगी कैबिनेट की पहली मीटिंग में हो सकते हैं ये बड़े फैसले! GRAPHICS : योगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के अगले सीएम, जानें उनके बारे में... योगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के अगले मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम बनेंगे