नई दिल्ली: लखनऊ में राजभवन में हुए किताब 'द गवर्नर्स गाइड' किताब का विमोचन हुआ. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. सीएम आदित्यनाथ ने किताब पर बात करते हुए 'वंदे मातरम' विवाद पर भी टिप्पणी की.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "'प्रदेश में एक बात को लेकर विवाद हो रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि वंदे मातरम नहीं गाएंगे. अभी इलाहबाद हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई. उस कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के प्रधान न्यायधीन और प्रदेश के राज्यपाल महोदय भी मौजूद थे.''

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ''हम इस देश का विकास तो चाहते हैं लेकिन विवाद का विकास ये है कि हम राष्ट्रगीत गाएंगे या नहीं गाएंगे. हमें इस तरह की संकीर्णता से निकलना होगा.'' इस देश के हर नागरिक को अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.''

क्यों अहम है योगी की टिप्पणी? आपको बता दें कि वंदे मारतम को लेकर इलाहबाद और मेरठ में विवाद हो चुका है. आपको बता दें कि मेरठ नगर निगम की बैठक में वंदे मातरम के नारे को लेकर जमकर विवाद हुआ था. नगर निगम की बैठक में 'भारत देश में रहना होगा, वंदे मातरम कहना होगा' के नारे लगे थे.