Yog Guru Ramdev on Ayodhya Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में योग गुरु स्वामी रामदेव ने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले दावा किया कि इस समारोह के साथ नए राम राज्य का आगाज हो रहा है. अगर एक-दो अपवादों को छोड़ दिया जाए तो सारे संत-महात्माओं के साथ दुनिया के 200 से अधिक रामभक्त प्रसन्न हैं. 


स्वामी रामदेव ने सोमवार (22 जनवरी, 2024) को मंदिर परिसर पहुंचने के बाद इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "जब रामलला टेंट में थे तब हम यहां तब आए थे. आज तो भव्य मंदिर बन रहा है. आज सनातन का नया इतिहास रचा जा रहा है. राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ नए 'राम राज्य' की शुरुआत हो रही है. एक दो अपवादों को छोड़ दें तो भारत के सारे संत-महात्माओं के अलावा हिंदू, सिख, जैन और बौध धर्म के लोगों के अलावा पूरी दुनिया के 200 करोड़ से अधिक रामभक्त खुश हैं."