कर्नाटक: हमारी लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ नहीं, गौड़ा परिवार के विरुद्ध है: येदियुरप्पा
विधानसभा में कुमारस्वामी की तरफ से विश्वास मत का प्रस्ताव रखे जाने के बाद येदियुरप्पा ने कांग्रेस सदस्यों का बार-बार मजाक उड़ाते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ‘विश्वासघात’ के लिए जाने जाते हैं. येदियुरप्पा ने यहां तक कह डाला, ‘‘हमारी लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ नहीं बल्कि गौड़ा परिवार के विरुद्ध है.’’

बेंगलुरु: एच डी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार पर तीखा हमला करते हुए कर्नाटक बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने आज इसे ‘ अपवित्र ’ करार दिया. उन्होंने 53,000 करोड़ रुपये का कृषि कर्ज माफ नहीं करने पर सोमवार को राज्यव्यापी बंद करने की घोषणा की. आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए येदियुरप्पा ने खासकर कुमारस्वामी और उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा को निशाना बनाया और निजी हमले किए. उन्होंने कांग्रेस सदस्यों से कहा कि पिता-पुत्र कांग्रेस को खत्म कर देंगे.
हमारी लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ नहीं बल्कि गौड़ा परिवार के विरुद्ध है: येदियुरप्पा
विधानसभा में कुमारस्वामी की तरफ से विश्वास मत का प्रस्ताव रखे जाने के बाद येदियुरप्पा ने कांग्रेस सदस्यों का बार-बार मजाक उड़ाते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ‘विश्वासघात’ के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस सदस्यों से कहा कि यदि आप कुमारस्वामी के डूबते जहाज में बैठते हैं तो मुझे कोई एतराज नहीं है. उन्होंने यहां तक कह डाला, ‘‘हमारी लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ नहीं बल्कि गौड़ा परिवार के विरुद्ध है.’’
येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने लोकप्रिय जनादेश का अपमान किया और यह अपवित्र गठबंधन है जिसका एकमात्र उद्देश्य बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना है. जेडीएस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि 121 निर्वाचन क्षेत्रों में उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, 16 जिलों में वह एक भी सीट नहीं जीत पायी.
कांग्रेस 122 सीटों से घटकर 78 सीटों पर रह गयी: येदियुरप्पा
बीजेपी नेता ने कहा कि साल 2006 में उन्होंने कुमारस्वामी का बीजेपी-जेडीएस सरकार के मुखिया के रुप में समर्थन कर अक्षम्य अपराध किया और उसके लिए वह जनता से माफी मांग रहे हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि उस समय दोनों दलों के बीच के समझौते के हिसाब से कुमारस्वामी ने 20 महीने तक मुख्यमंत्री रहने के बाद सत्ता उन्हें नहीं सौंपकर उन्हें धोखा दिया था. येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘हम (बहुमत के लिए) 113 सीटें हासिल करने में विफल रहे लेकिन क्या जेडीएस या कांग्रेस को बहुमत मिला. कांग्रेस 122 सीटों से घटकर 78 सीटों पर रह गयी.’’
येदियुरप्पा ने कहा, ''‘‘ आप पछतायेंगे, शिवकुमार...''
पार्टी विधायकों को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डी के शिवकुमार की ओर मुखातिब होते हुए बीजेपी नेता ने कहा , ‘‘ आप पछतायेंगे, शिवकुमार. आपने एक ऐसे व्यक्ति को बचाया जिसने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया.’’ येदियुरप्पा ने कहा कि जेडीएस ने 53,000 करोड़ रुपये का कृषि कर्ज माफ करने का वादा किया था जिसमें राष्ट्रीयकृत बैंक से लिया गया उधार भी शामिल है.
बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘ यह आप ही थे जिसने सत्ता संभालने के 24 घंटे के अंदर कृषि कर्ज माफ करने का वादा किया था. किसान आपका यह रोना सुनने को तैयार नहीं है कि आप गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं और उसकी अपनी मजबूरियां हैं. आप इसी विशेष सत्र में इसकी घोषणा कीजिए. नहीं तो हम राज्यभर में अपना आंदोलन शुरु करने की कार्ययोजना तैयार करेंगे. ’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















