Wrestler Sakshi Malik Worried: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का अध्यक्ष चुना गया. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. संजय सिंह को गुरुवार (21 दिसंबर) को अध्यक्ष चुने जाने के बाद से कई खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की. भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक के खेल छोड़ने की घोषणा कर दी.
इसके अलावा बजरंग पुनिया ने मध्य दिल्ली के कर्तव्य पथ के फुटपाथ पर अपना पद्म श्री अवार्ड छोड़ दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे उठा लिया. संजय सिंह के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद साक्षी मलिक ने चिंता जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि वो बहुत परेशान हैं और समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें.
क्या कहा साक्षी मलिक ने?
उन्होंने कहा, “मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं. वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नई कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया है. गोंडा बृजभूषण का इलाका है. अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी. क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है क्या? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं.”
ये भी पढ़ें: साक्षी मलिक के समर्थन में 'गूंगा पहलवान' वीरेंद्र सिंंह बोले- 'पीएम मोदी को लौटा दूंगा पद्मश्री'