नई दिल्ली: आज भारत विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कर रहा है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया को पर्यावरण के क्षेत्र में भारत का काम बताएंगे. पीएम मोदी विश्व पर्यावरण दिवस समारोह के पूर्ण सत्र में मुख्य अतिथि होंगे. पीएम मोदी शाम पांच बजे विज्ञान भवन में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘प्लास्टिक से आजादी’ रखी गई है.


विज्ञान भवन के कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन और राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले सोमवार को राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के सम्मेलन आयोजित किया गया था.


संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत को सौंपी मेजबानी


संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस साल विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन की मेजबानी भारत को सौंपी है. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारत और संयुक्त राष्ट्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों को दर्शाने के लिये राजपथ पर आयोजित प्रदर्शनी का भी मोदी अवलोकन करेंगे.


पीएम मोदी ने की प्लास्टिक के प्रयोग को नकारने की अपील


पिछले चार दिनों से जारी सम्मेलनों में केन्द्र और राज्य सरकारों के अलावा संयुक्त राष्ट्र और अग्रणी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘ मन की बात ’ में कहा था कि विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी भारत को मिलना जलवायु परिवर्तन संबंधी मुद्दों पर भारत की नेतृत्व क्षमता को विश्व समुदाय द्वारा स्वीकार करने का स्पष्ट संदेश है. इस दौरान उन्होंने देशवासियों से प्लास्टिक के प्रयोग को नकारने की भी अपील की.


प्लास्टिक के नुकसान के प्रति जागरूक करेगा 'नेशनल ज्योग्राफिक'


नेशनल ज्योग्राफिक प्लास्टिक के नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. इस मकसद से विश्व पर्यावरण दिवस पर नेशनल ज्योग्राफिक ने सिंगल-यूज प्लास्टिक के नुकसान से निपटने की कोशिश में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ अपनी भागीदारी का एलान किया.