Divorced Photoshoot: लोग वेडिंग फोटोशूट कराते हैं, लोग प्री-वेडिंग शूट कराते हैं और कई लोग तो पोस्ट वेडिंग शूट भी कराते हैं. लेकिन क्या आपने कभी 'डाइवोर्स फोटोशूट' का नाम सुना है? चेन्नई की रहने वाली शालिनी नाम की एक महिला ने अपना 'डाइवोर्स फोटोशूट' कराया है. अपने पति से अलग होने के बाद उन्होंने उदास होने की बजाय इसे सकारात्मक रूप से अपनाया और भरपूर स्वैग के साथ खूबसूरत अंदाज में फोटोशूट कराया है. लाल रंग की ड्रेस में स्लिट के साथ शालिनी बेहद खुश और खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. 


शालिनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने 'डाइवोर्स फोटोशूट' की तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में शालिनी ने अपने हाथ में 'DIVORCED'अक्षर को हाईलाइट करते हुए फोटो खिंचवाई है. वहीं दूसरी तस्वीर में वे एक हाथ में शराब की बोतल लिए और दूसरे हाथ में एक बोर्ड लिए खड़ी हैं. एक दूसरी तस्वीर में शालिनी अपने और अपने पति की साथ में ली गई एक फोटो को फाड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा तीसरी तस्वीर में शालिनी अपने और अपने पति की फोटो फ्रेम पैरों से कुचलती नजर आ रही हैं. 


रूढ़ीवादी विचारधारा को तोड़ने की पहल
आमतौर पर देखा जाता है कि भारतीय महिलाएं अपने तलाक के बाद भावनात्मक रूप से टूट जाती हैं और उदास रहने लगती है. अपने पति से अलग होने के बाद उन्हें एक सामान्य जीवन की तरफ लौटने में थोड़ा वक्त लगता है. लेकिन शालिनी ने इस रूढ़ीवादी विचारधारा को तोड़ने की पहल की है.


शालिनी की एक तस्वीर में वह हाथ में जो बोर्ड लिए खड़ी हैं उसमें लिखा है, 'मुझे 99 समस्याएं हैं लेकिन एक एक पति समस्या नहीं है.' यह तस्वीरें Iris फोटोग्राफी ने शेयर की है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'भारत में पहली बार कुछ बहुत ही अनोखा! एक 'तलाक उत्सव फोटोशूट' हर अंत एक नई शुरुआत की ओर ले जाता है. यदि आप उड़ना चाहते हैं, तो वह छोड़ दें जो आपको भारी पड़ता है.'


तलाकशुदा महिलाओं को संदेश देने का अनोखा तरीका!
शालिनी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम से साझा करती हुई लिखती हैं, 'एक तलाकशुदा महिला का संदेश उन लोगों के लिए जो बेआवाज महसूस करते हैं. एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के लायक हैं और कभी भी समझौता न करें, अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए आवश्यक बदलाव करें.'


शालिनी आगे लिखती हैं, 'तलाक एक विफलता नहीं है! यह आपके लिए और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है. एक शादी को छोड़कर अकेले खड़े होने के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है, इसलिए मेरी सभी बहादुर महिलाओं को मैं इसे समर्पित करती हूं'


ये भी पढ़ें: अब केरल में वंदे भारत पर फेंके गए पत्थर, जानें कितनी ट्रेनों पर हुई पत्थरबाजी