नई दिल्ली: तीन तलाक को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गैरकानूनी घोषित कर दिया लेकिन आय दिन इसको लेकर अभी भी खबरें आती रहती है. अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने व्हाट्सअप पर उसे तीन तलाक दे दिया. आरोप कर्नाटक के शिवमोगा की रहने वाली एक महिला ने लगाया है.
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका पति दुबई में रहता है और उसने व्हाट्सअप पर वॉइस मैसेज के जरिए तीन तलाक दे दिया. महिला ने कहा है कि वह तीन तलाक को स्वीकार नहीं करती है और इसके खिलाफ उसने केस दर्ज कराया है. उसने इंसाफ की मांग की है.
महिला ने आगे बताया कि पुलिस कह रही है कि उसका पति दुबई में रहता है इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते.
बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले ही हरियाणा के मेवात जिले से भी एक घटना सामने आया था. यहां महिला ने अपने पति के दूसरे निकाह का विरोध किया था और इसी बात को लेकर पति ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें- स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या है विमान की खासियत Pro Kabaddi League 2019: यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराया, अब प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ कैबिनेट का ई-सिगरेट पर पूरी तरह पाबन्दी लगाने का फ़ैसला, नियम तोड़ने पर 5 लाख तक जुर्माने का प्रावधान यह भी देखें