जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आंतकी हमले को लेकर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि फौज के काफीले पर हमला करने के कई दुष्परिणाम हो सकते हैं. वैसे जब भारत में कोई आतंकी हमला है तो वह पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. कमर चीमा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान और भारत का क्या स्टेटस है. उन्होंने कहा कि अभी के वाकिए पर इंडियन लीडरशिप की तरफ से कुछ नहीं आया है. अगर कोई बड़ा वाकिया होता तो वो जरूर इस पर बात करते. उन्होंने अभी तक पाकिस्तान को इससे जोड़कर कुछ नहीं कहा है और ये भारत सरकार की तरफ से एक अच्छा कदम है.  


कमर चीमा ने कहा, 'भारत सरकार ने अभी तक हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता को लेकर कोई बात नहीं कही है, लेकिन पुराना इतिहास देखें तो कई ऐसे वाकिए हुए हैं, जिनका बहुत लंबा-चौड़ा नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जब-जब पाकिस्तान ने हमले किए तो हमने भी सीमा पार जाकर बदला लिया है और इसकी वजह से अब हमले बंद हो गए हैं.' 


भारत को इंटरनेशनली कम्यूनिटी स्वीकार करती है, बोले कमर चीमा
पाक एक्सपर्ट ने आगे कहा कि भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पॉजीशन है, जिसको इंटरनेशनल कम्यूनिटी स्वीकार करती है. भारत की ये पॉजीशन है कि वो कहती है कि ये हमारी टेरिटरी है, हमने यूनिलेटरली उसका स्टेटस चेंज किया है, सुप्रीम कोर्ट ने उस पर स्टैंप लगाई और पाकिस्तान का इसमें को लेना-देना नहीं है.


कोई मुल्क भारत से कुछ पूछने वाला नहीं, बोले कमर चीमा
उन्होंने कहा कि भारत इसे मल्टीलेटरल से यूनीलेटरल ले गया और कहता है कि हम इस मसले को देख लेगें ये हमारा आंतरिक मामला है. दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है, जो भारत को ये कह रहा हो कि आप क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं.


कमर चीमा ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि ये कितनी बार पाकिस्तान को लेकर बयान देते हैं कि वह अगर कुछ करेगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. इन बयानों को पाकिस्तान सुन रहा है, लेकिन वह कुछ कर नहीं सकता क्योंकि उसकी ग्लोबल स्टैंडिग कुछ नहीं है.


भारत ने दुनिया के सामने विक्टिम कार्ड रखा, कमर चीमा ने कहा
कमर चीमा ने आगे कहा कि जब भारत ने बालाकोट पर हमला किया था तो इंटरनेशनल कम्यूनिटी ने एक ही बात की कि भारत को हमले का जवाब देने का हक है. इससे उनका कहना ये था कि भारत में दहशतगर्दी का जो वाकया हुआ वो पाकिस्तान ने करवाया है. ये वो मान गए. भारत की डिप्लोमेसी का काम कर रही है. भारत ने अपना विक्टिम कार्ड रखा कि वह दहशतगर्दी से परेशान है.


कमर चीमा ने आगे कहा, 'जब हम अपने लोगों से पूछते हैं कि एक तरफ तो पाकिस्तान की फौज ने दहशतगर्दी की जंग लड़ी, दुनिया तारीफ करती है और दूसरी तरफ जिहादी संगठन जो कश्मीर के अंदर मशरूफ रही हैं, उनका पॉलिटिकली क्या स्टेटस है. अब इंडिया उनको ढूंढ़ कर पाकिस्तान के अंदर मार रहा है. उसका कहना है कि हमें उन्हें छोड़ना नहीं है हम ये पैगाम दे रहे हैं.'


कमर चीमा ने कहा, 'जब भारत किसी ऐसे कश्मीरी को मारते हैं तो वो पाकिस्तान को नहीं कश्मीर के उन ग्रुप्स को ये मैसेज दे रहे होते हैं कि अगर हमें उधर पता है कि वो लोग कहां हैं तो हमें इधर भी पता है. भारत खुद को विक्टिम दिखाता है और कहता है कि हम इस पर बोलोंगे और जवाब देंगे. दुनिया कहती है कि ठीक है कि आप जवाब दो.'


यह भी पढ़ें:-
Israel Rafah Attack : हमास के आखिरी गढ़ राफा पर इजराइल का बड़ा हमला, मिस्र से सटी सीमा पर कब्जा, पढ़ें बड़े अपडेट्स